20 August

किस रंग की कुर्ती के संग कौनसे रंग का दुपट्टा सबसे अच्छा लगेगा?



 किस रंग की कुर्ती के संग कौनसे रंग का दुपट्टा सबसे अच्छा लगेगा?



कलर कॉम्बिनेशन सही हो तो आपके सलवार सूट का स्टाइल अपने आप ही बढ़ जाता है। लेकिन ये बात हम सभी जानते हैं कि सही कलर कॉम्बिनेशन सिलैक्ट करना कोई बच्चों का काम नहीं है। कलर सेट करने में हुई एक छोटी सी गलती आपके पूरे लूक को बर्बाद कर सकती है। लेकिन आप चिंता मत कीजिए। आपके लिए यह काम करने के लिए हम हमेशा उत्सुक है।

आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं कुर्ती और दुपट्टे के ऐसे कलर कॉम्बिनेशन जो आजमाए हुए है। इसलिए इसे पहन कर आप कैसी लगेंगी, इसकी चिंता करने की आपको बिलकुल भी जरूरत नहीं है। 

ऑफ वाइट रंग के कुर्ते या पूरे सूट के साथ लाल रंग का दुपट्टा बेहद खूबसूरत लगता है। आपके सिंपल लुक और सूट को लाल दुपट्टा बेहद खास बनाता है और हाइलाइट भी करता है। वैसे वाइट और ऑफ वाइट रंगों का ये सबसे बड़ा फायदा है कि इनके साथ कोई भी गहरे रंग का दुपट्टा बहुत खूबसूरत लगता है। 

लाल दुपट्टा

 नीला दुपट्टा 

ऑफ वाइट दुपट्टा 

गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाला नेट का दुपट्टा 

ब्लैक कुर्ती रेड दुपट्टा 

लहरिया सतरंगी दुपट्टा 


नीला सूट गोल्डन दुपट्टा 


ग्रीन कुर्ती रेनबो दुपट्टा


 ब्लैक दुपट्टा मस्टर्ड कुर्ती बैंगनी दुपट्टा


 ग्रीन कुर्ता शॉल स्टाइल दुपट्टा 



ब्राइट यलो विथ ब्राइट पिंक फ्लोरल प्रिंट दुपट्टा



 पिंक सूट ग्रे दुपट्टा 


रॉयल ब्लू विथ पिंक रेड एंड गोल्ड रॉयल ब्लू बनारसी दुपट्टा


 ब्लैक एंड गोल्डन वाइट के साथ ऑरेंज 


फुलकारी दुपट्टा



सफेद रंग की कुर्ती के ऊपर  नीले रंग का दुपट्टा बहुत खूबसूरत लगता है। ये डार्क और लाइट का कॉम्बिनेशन अपने आप में बहुत खास और खूबसूरत है। प्लेन कुर्ते के साथ अगर दुपट्टे में हल्का प्रिंट भी हो तो भी ये खूबसूरत लगता है।















सफेद रंग की कुर्ती के ऊपर  नीले रंग का दुपट्टा 


Olive Kurta And Indigo Dupatta 



ऑलिव ग्रीन वैसे तो बहुत ही प्यारा शेड है लेकिन जब इसके संग किसी और कलर को पेयर करने की बात आती है तो दिमाग काम करना बंद कर देता है। ऐसे में आप इस रंग से बिलकुल ही विपरीत रंग को इसके संग पहनें। जैसे यहाँ पर ब्लू रंग को इस रंग के संग जोड़ा गया है। प्लेन कुर्ती और प्रिंटेड दुपट्टे की यह जोड़ी सूरज के उजाले में चमक उठेगी।






 








टील ग्रीन कुर्ते के साथ वाइट टील ग्रीन कुर्ते के साथ ब्लैक की बजाय वाइट कलर बहुत अच्छा लगता है। खासकर जब आप ट्रेडिशनल लुक में रेडी हो रहे हों। ग्रीन और ब्लैक कलर का कॉम्बिनेशन वेस्टर्न लुक के साथ अच्छा लगता है, इसलिए आप ग्रीन कुर्ते के साथ वाइट प्लाजो या प्लाजो पैंट पहनकर एथनिक लुक कंप्लीट कर सकते हैं।


2. Pink Kurta And Yellow Dupatta


 ..

..

 ये आपके ट्रेडीशनल कुर्ती लूक का सबसे पसंदीदा कॉम्बिनेशन बन सकता है। एक पीले लहरिया या बांधनी दुपट्टे पर गोटा लगवा लीजिए और उसे गहरे गुलाबी, लाल या फिर हरे रंग 



हरे रंग का बनारसी दुपट्टा



 ये आपकी कई रंग की कुर्ती के साथ मैच करेंगे। जैसे कि लाल, गुलाबी या फिर पीले रंग का कुर्ता अगर आपके पास है तो आप इसके साथ हरे रंग के कुर्ते को ड्रैप कर सकती हैं। वहीं आप चाहें तो हरे रंग के मैचिंग के बनारसी दुपट्टे के साथ प्लेन हरे रंग के कुर्ते को मैच करें। ये काफी खूबसूरत लुक देगा।कुर्ते के साथ बनारसी दुपट्टे को इस तरीके से करें ड्रेप, त्योहार में मिलेगा खूबसूरत लुक


हरे रंग का बनारसी दुपट्टा



पीला बनारसी दुपट्टा 



अगर आप पूजा-पाठ के समय के लिए नया लुक चाहती हैं तो पीले रंग के बनारसी दुपट्टे के साथ गुलाबी, हरे और ऑरेंज कलर के कुर्ते को मैच कर सकती हैं। इन रंगों के साथ पीले रंग का बनारसी दुपट्टा काफी शानदार लगता है। वहीं आप चाहे तो शेडेड रंगों के दुपट्टे भी मैच करा सकती हैं।


अगर आपके पास सफेद या फिर काले रंग का कुर्ता है तो इसके साथ आप लाल, गुलाबी या फिर पीले रंग के बनारसी दुपट्टे को मैच कर पहन सकती हैं। ये आपको बेहतरीन लुक देंगे।



फैशन इंडस्ट्री में हर दिन नए बदलाव आते रहते हैं। लेकिन जब बात ट्रेडिशनल्स की होती है तो कुछ चीजें ऐसी हैं जिनमें बदलाव वक्त के साथ नहीं हमारी क्रिएटिविटी के साथ आता है। जैसे सिर्फ एक दुपट्टा हमारे पूरे लुक को ही बदल देता है। जी हां! अगर आप सूट कैरी करने के शौकीन हैं तो आपको जरूर पता होगा कि एक दुपट्टा सूट में कितने बदलाव ला सकता है। प्लेन सूट इन दिनों काफी चलन में हैं। प्लेन सूट या कुर्ते से साथ किसी भी कलर का दुपट्टा मैच किया जा सकता है। कलर ही नहीं बल्कि कोई भी प्रिंट कुर्ते में चार चांद लगा देता है। तो आइये आज आपको बताते हैं कि आप प्लेन कुर्ते के साथ किस तरह से अलग- अलग दुपट्टे ट्राय कर सकते हैं। लाल दुपट्टा

ग्रे कलर वैसे तो डल कलर की गिनती में आता है। लेकिन इसे भी अगर अच्छे से और अच्छे कॉम्बिनेशन के साथ पहना जाए तो ये भी खिल उठता है। ग्रे कलर के साथ विपरीत कलर यानी कि ऑफ वाइट कलर का दुपट्टा पहना जाए तो ये खूबसूरत लुक देता है।














छोटे बच्चों के कपड़े  खरीदें


साड़ी ऑनलाइन खरीदें


कुर्ती खरीदे



नवरात्रि वीमेन ड्रेस



हल्दी ड्रेस


Kurti with Dupatta 


नवरात्रि के नौ रंगों का आध्यात्मिक महत्व 



Popular Post >>>


Women's Fashion 


Men's Fashion


Kids Fashion


Disclaimer: All images used in the blog have been sourced from Google purely for the purpose of informative reference. The models, celebrities or products showcased in these pictures are not to promote any brand in any manner.




AuthorSakina Khatoon 








Follow us on social media for regular updates:



Instagram

Facebook

Pinterest

Twitter



Pageviews